उर्दु मध्य विद्यालय में भगवान महावीर की जयन्ती पर किया गया भावपूर्ण स्मरण,

 


हरिद्वार/पटना। जैनधर्म के वास्तविक संस्थापक एव 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट,गुलजारबाग,पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा महावीर जयंती-सह-जानकारी कार्यक्रम आयोजित की गई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन कासिफ के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं को श्री गुप्ता ने,वर्ग-5 की ईवीएस की पाठ्य पुस्तक पर्यावरण और हम के अध्याय-5 के पाठ-ऐतिहासिक स्मारक की इकाई-बिहार का स्मारक,वैशाली का स्तूप एवं पावापुरी का जल मंदिर तथा वर्ग-6 की इतिहास की पुस्तक अतीत से वर्तमान के अध्याय -8 के पाठ-नए प्रश्न:नवीन विचार की इकाई-जैन धर्म से महावीर स्वामी जयंती को जोड़ते हुए बताया कि भारत विविधताओं का देश है। यहां अनेक धर्म के लोग रहते हैं। जैन धर्म, बौद्ध धर्म सहित अनेक पंथियों के प्रवर्तक भारत में ही जन्मे थे। इनमें से जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर तथा जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक महावीर स्वामी का जन्म बिहार के कुंडग्राम में 540ईसा पूर्व में चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को हुआ था। उन्होंने पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक सर्फुद्दीन नूरी,कनिज तैय्यबा,अजीज फातिमा, विद्या झा,रोकईय्या मोसर्रत ने भी महावीर स्वामी के जीवनवृत्त,कृतित्व एवं जैन धर्म के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की।