हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कमीज,मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी बरामद की। जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गयी थी। कोतवाली लक्सर में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते शनिवार को मखियाली खुर्द गांव में युवक का शव बरामद हुआ था। मुतक शादाब के चाचा सलीम ने गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार को नामजद करते हुए हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने भागने की फिराक में लगे राकीब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द को कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बिना पढ़े लिखे हैं तथा खेती-बाड़ी का काम करते हैं। दोनों अकसर मृतक के साथ जुआ खेलते थे। 5 अप्रैल को तीनो मिलकर जुआ खेल रहे थे। जुए में पैसे जीतने के बाद शाबाद अपने घर जाने लगा तो राकिब व गुलशेर उससे और जुआ खेलने की जिद करने लगे। लेकिन शादाब तैयार नहीं हुआ। उसके लगातार जुआ खेलने से मना करने से नाराज आरोपियों ने कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वही निर्माणाधीन मकान में एक कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा दिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से हत्या करने में प्रयुक्त अरोपी राकीब की कमीज, ताश की गड्डी और मृतक से लूटे गए 3200रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में सीओ लकसर निहारिका सेमवाल,कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई कर्मवारी सिंह,एसआई कमलकांत रतूड़ी,हेडकांस्टेबल रियाज अली,कांस्टेबल रविन्द्र सिंह चौहान, कांस्टेबल सौदीश कुमार, कांस्टेबल टीकम सिंह, चालक लाल सिंह शामिल रहे।
जुआ खेलने से इंकार करने पर हुई थी शादाब की हत्या
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कमीज,मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी बरामद की। जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गयी थी। कोतवाली लक्सर में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते शनिवार को मखियाली खुर्द गांव में युवक का शव बरामद हुआ था। मुतक शादाब के चाचा सलीम ने गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार को नामजद करते हुए हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने भागने की फिराक में लगे राकीब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द को कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बिना पढ़े लिखे हैं तथा खेती-बाड़ी का काम करते हैं। दोनों अकसर मृतक के साथ जुआ खेलते थे। 5 अप्रैल को तीनो मिलकर जुआ खेल रहे थे। जुए में पैसे जीतने के बाद शाबाद अपने घर जाने लगा तो राकिब व गुलशेर उससे और जुआ खेलने की जिद करने लगे। लेकिन शादाब तैयार नहीं हुआ। उसके लगातार जुआ खेलने से मना करने से नाराज आरोपियों ने कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वही निर्माणाधीन मकान में एक कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा दिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से हत्या करने में प्रयुक्त अरोपी राकीब की कमीज, ताश की गड्डी और मृतक से लूटे गए 3200रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में सीओ लकसर निहारिका सेमवाल,कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई कर्मवारी सिंह,एसआई कमलकांत रतूड़ी,हेडकांस्टेबल रियाज अली,कांस्टेबल रविन्द्र सिंह चौहान, कांस्टेबल सौदीश कुमार, कांस्टेबल टीकम सिंह, चालक लाल सिंह शामिल रहे।