हरिद्वार। थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे पांच हजार के इनामी थाना श्यामपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नशा माफियाओं व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजाग्रान्ट विकासनगर देहरादून को थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी की देहरादून और बरेली में स्थित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा,श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई मनोज रावत,खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी,कांस्टेबल रणजीत भण्डारी शामिल रहे।
पांच हजार का इनामी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार