हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदान की पूर्व संध्या पर संसदीय क्षेत्र की जनता व मतदाताओं से अपील करते हुए समर्थन की अपील की है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए हरीश रावत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उनके जीवन की समस्त पूंजी दांव पर लगी है। उनका निर्मम,अथाह सत्ता बल से मुकाबला है। सहारा केवल हरिद्वार संसदीय क्षेत्र व उत्तराखंड के मतदाताओं का है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंडियत और हरिद्वारियत के ध्वजवाहक हैं। ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता है। आपके संघर्ष का साथी हूं,मेरा मान रखें,मेरे सम्मान की रक्षा करें और हरिद्वार सीट से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत सहित उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं।
हरीश रावत ने की मतदाताओं से पार्टी पक्ष में अपील