प्राचीन अवधूत मंडल में हुआ भक्ति काव्य कला संगम‘आकर्षक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा

 हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सान्निध्य में बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम,ज्वालापुर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘भक्ति काव्य कला संगम‘ का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत विभिन्न आकर्षक नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियों के साथ-साथ नगर के चुनिंदा श्रेष्ठ कवियों ने अपनी सरस कविताओं व गीतों के माध्यम से खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक संजय गुप्ता तथा अनेक साधु संतों के द्वारा किए गए दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति शीना भटनागर और सीमा धीमान द्वारा की गयी। कवि सम्मेलन के अन्तर्गत पारिजात के अध्यक्ष सुभाष मलिक,चेतना पथ संपादक व कवि अरुण कुमार पाठक,पूजा अरोड़ा,ओजकवि अरविन्द दुबे और दिव्यांश कुमार,डा.सतीश चन्द्र शास्त्री,अपराजिता कुमारी, उमेश चन्द्र तथा कंचन प्रभा गौतम ने देशभक्ति तथा अन्य अनेक विषयों पर काव्य पाठ किया। इसके साथ ही भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सूफी बैंड‘साधुवाद‘के संस्थापक अपूर्व पालीवाल ,गायिका शीना भटनागर,ई-मेक के संस्थापक अध्यक्ष आशीष कुमार झा,सीमा धीमान ,बेबी आराध्या आदि ने शानदार भजन प्रस्तुतियाँ दीं। श्रीमती ज्योति तहीम व दलबीर सिंह की नृत्याँजुल डांस अकादमी, अनन्या भटनागर,गुरु भवानी सिंह व रूबी राजपूत के बाल कलाकारों द्वारा लोक नृत्य तथा श्रीमती विजेता शर्मा के उत्तरायण कला केंद्र,कनखल के बच्चों की नृत्य नाटिका ‘जलियाँवाला बाग‘ दर्शकों द्वारा बहुत सराही गयी। अंतिम प्रस्तुति‘हनुमान चालीसा‘भी मनमोहक रही। अरुण कुमार पाठक, आशीष झा तथा संजीव चौधरी ने बड़ी कुशलता के साथ कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से किया। संत-समागम के अन्तर्गत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश,सतपाल ब्रह्मचारी,साध्वी प्राची के अलावा अन्य तमाम साधु-संतों ने देश में धार्मिकता तथा देशभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। अरुण कुमार पाठक ने ‘चेतना पथ‘ द्वारा चलाए जा रहे ‘मतदान प्रथम‘अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में समाजसेवी विशाल गर्ग,जगदीश लाल पाहवा,किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेश चौहान,विश्वास सक्सेना,अमित सैनी,शिक्षाविद् कुलदीप खण्डेलवाल,प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा,भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक मनोज शर्मा,जिला सदस्य सोशल मीडिया संजय सैनी,आम आदमी पार्टी के नरेश शर्मा,पुरषोत्तम शर्मा के अलावा साधु समाज,राजनीति,शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।