हरिद्वार। बाइक सवार से डेढ़ लाख रूपए लूटने के आरोपी 10 हजार के इनामी को थाना सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनौरी निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक गिराकर डेढ लाख रूपए से भरा बैग छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में प्रकाश में आए आरोपी नकुल पुत्र सोमपाल निवासी नूननगर पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पर एसएसपी के आदेश पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी नकुल की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार को कोर्ट तिराहा सिडकुल से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त बिजलवान,कांस्टेबल वीरेंद्र चौहन व अनिल कुमार शामिल रहे।
डेढ़ लाख रूपए लूट के मामले में ईनामी आरोपी गिरफ्तार