हरिद्वार। कॉग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्वाचन अभिकर्ता रजिस्टर सहित उपस्थित हुए लेकिन रजिस्टर में प्रविष्टियां पूर्ण नहीं होने के कारण मिलान नहीं हो पाया। बसपा प्रत्याशी जमील अहमद के निर्वाचन अभिकर्ता बिना रजिस्टर के उपस्थित हुए,जिस कारण मिलान नही हो पाया। निर्दलीय प्रत्याशी अकरम हुसैन बिना रजिस्टर के साथ व 30 मिनट विलंब से पहुंचे जिस कारण मिलान के लिए रजिस्टर नहीं दिखा पाए,जबकि निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार एवम उनका निर्वाचन अभिकर्ता कोई भी रजिस्टर मिलान हेतु उपस्थित नहीं हुआ। जिस कारण इन सभी प्रत्याशियों को व्यय प्रेक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया।
रजिस्टर में प्रविष्टियॉ अपूर्ण होने पर पांच प्रत्याशियों को नोटिस जारी