श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के श्रीमहंत हरिगिरी ने की मतदान अवश्य करने की अपील


 हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने सभी देशवासियों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति प्रगति व विकास के लिए हम सबको दलगत, जातिगत व धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर एक मजबूत सरकार का गठन करना है। उन्होंने सभी अखाड़ों तथा साधू सन्यासियों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वह स्वयं तो भाग ले ही साथ ही अपने भक्तों, अनुयायियों,शिष्यों को भी इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के देश में स्थित सभी मठों,मंदिरों व आश्रमों के समस्त नागा संन्यासियों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जूना अखाड़े के सभी महामंडलेश्वरों से भी विशेष आग्रह किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के प्रति अपने शिष्यों,भक्तों,श्रद्धालुओं व नागरिकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा मौलिक संवैधानिक अधिकार है। जिसका हमें निश्चित रूप से प्रयोग करना  है। इस माध्यम से हम सभी राष्ट्र के समग्र विकास की आधार शिला रखेंगे और विश्व में अजय अखंड राष्ट्र के रूप में भारत को स्थापित करने में सफल होंगे।