अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ड्राइंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन


 हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भेल उपनगरी स्थित डा.अम्बेडकर भवन में बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ड्राईंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व महाप्रबंधक आर.यू.प्रसाद ने कहा कि महापुरूषों की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताएं समाज मे जागरूकता बढाती है। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व अपर महाप्रबंधक आर.एल.व्यास ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिभावान बच्चों को उचित मंच प्रदान करती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि एसोसिएशन समाज मे जागरूकता एवं सामाजिक क्रांति के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। महासचिव रविंद्र कुमार ने सभी अतिथीयों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 14अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वियजी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रभारी सौरभ सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक संजीव कुमार,नरेश गौरव,एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार,धीर सिंह,उमेश कुमार,सोमपाल सिंह,संयुक्त प्रभारी रविकान्त बंधु,जितेन्द्र धर्मराज,अरविंद कुमार,प्रमोद अदालती,राज सिंह,अनूप कुमार,कमल सिंह,योगेन्द्र सिंह,पवन ,विनय दाबडे,अशोक कटारिया,संजीत कुमार,सुखपाल सिंह,राजेश कुमार,संतोष खरवार,करण पाल,मोहक्क्म सिंह,मुकेश,नौटियाल,हरेंद्र कुमार,सतपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।