हरीश रावत ने सरकार पर लगाया रोजगार खत्म करने का आरोप

 


हरिद्वार। ज्वालापुर के धीरवाली में युवा कांग्रेस नेता वरूण बालियान व अंकित चौहान के संयोजन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार को खत्म कर दिया है। जिससे देश में बेरोजगारी की विकट समस्या खड़ी हो गयी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक वरूण बालियान व अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार खत्म कर देश के नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का नौजवान बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा और वीरेंद्र रावत लोकसभा में युवाओं की आवाज उठाएंगे। जनसभा में भारी संख्या में सिडकुल के श्रमिकों के साथ युवाओं ने हिस्सा हिस्सा लिया।महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि हरीश रावत ने वार्ड 24, 25, 26 आदि में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के सैनी आश्रम में चुनाव कार्यालय खोला गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्माचारी, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, प्रीतम बर्मन, शहाबुद्दीन अंसारी, अमित चंचल,विनोद तोमर,रोहित कुमार,महिपाल सिंह रावत,चंद्रेश,सुनील कुमार,रानी,रेखा गुप्ता, शौकत ,विकास लांबा,नारायण,भूपेंद्र वशिष्ठ,प्रदीप कुमार, अंकित शर्मा,अज्जू,निसार,जयकिशन नेवली, अजय शर्मा,विकास सिंह,अंजू मिश्रा,लता जोशी,ओपी चौहान,हाजी नईम कुरैशी,महेश प्रताप राणा ,विशाल,नारायण कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।