शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सलमान अली ने दी लाईव परर्फोमेंस

 


देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में विविधता में एकता थीम के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम में इंडियन आईडियल के पूर्व विजेता सलमान अली ने लाईव परर्फोमेंस दी,इस दौरान जमकर नाचे छात्र-छात्राऐं। दो दिवसीय शिवा-फेस्ट 2024 के पहले दिन के सभी प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस,बैंड,सिंगिग,फैशन शो,रंगोली,फोटोग्राफी, भाषण-कविता प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को  पुरस्कार प्रदान किये गये। और विभिन्न कोर्सो के टॉपर छात्रों को क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वाईस चेयरमैन ने शिवा-फेस्ट में सम्मलित हुए सभी छात्र-छात्राओं व विभिन्न कॉलेजों से आये हुए छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। सभी छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इसी क्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ़.प्रहलाद सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार जो भी मौका उन्हें कॉलेज या अन्य माध्यमों से मिलता है उसमें अधिकाधिक प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे उनके व्यक्तित्व में निखार आता है,जो कि उनके उज्जवल भविष्य का आधार हो सकता है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संयोजक सुरमधुर पंत व सह संयोजक श्रीमती सबनम आरा ने सभी आगन्तुकोें और छात्रों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज फॉर्मेसी के प्राचार्य प्रो.(डॉ़.)स्यानतन मुखो- पाघ्याय,डीन स्टूडेंट वेलफेयर सुरमधुर पन्त,चीफ प्रॉक्टर डॉ़. युसी गुप्ता,डीन एग्रीकल्चर डॉ.मनोज राधव,डीन रिसर्च डॉ.संतोष जोशी कॉलेज के रजिस्ट्रार राकेश भण्डारी के अलावा शिक्षकगण,कर्मचारी और समस्त छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।