हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। पांचवें नवरात्र पर देवी भगवती का पूजन करने के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में पूर्ण विधि विधान से नौ दिनों तक मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों का पूजन और आराधना करने से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। देवी की कृपा से साधक का अंर्तमन पवित्र हो जाता है। पवित्र विचारों का उदय होता है। जिससे उसे देवी भगवती की असीम कृपा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि नवरात्र देवी भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। सभी भक्तों का इस अवसर का सद्पयोग करते हुए नियमपूर्वक मां भगवती की आराधना करनी चाहिए। भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर मां भगवती उनका कल्याण करती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
मां भगवती की आराधना से बदल जाता है जीवन-श्रीमहंत रविंद्रपुरी