’अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा शचि शर्मा एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड,अल्मोड़ा रवीन्द्र देव मिश्र द्वारा किशोर न्याय भवन सभागार में एसजेपीयू/जे.जे.बी.सीडब्ल्यूसी व अन्य स्टेक धारकों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम व मासिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जे.जे. अधिनियम,जे.जे नियमों,बाल अधिकारों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया व प्रासंगिक निर्णयों के विषय में सभी हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।
’प्रासंगिक निर्णयों के विषय में सभी हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई-शचि शर्मा’