हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। तीन तालाब वाले मैदान के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक पुत्र मदन निवासी अंबेडकर पार्क टिबडी के कब्जे से तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस टीम में एसआई अनुरोध व्यास, हेडकांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल उदय नेगी शामिल रहे।
तमंचा व कारतूस समेत दबोचा