लाखों श्रद्वालुओं ने लगायी बैशाखी पर गंगा में आस्था की डुबकी

 


हरिद्वार। बैशाखी स्नान पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुचे लाखों श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना उपरांत दान पूण्य किये। इस दौरान सुरक्षा के खाास इंतजामात किये गये थे। शनिवार को बैशाखी के मौके पर हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों से आये भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा में स्नान किया और दान पुण्य कर परिवारों के लिए सुख-समृद्वि की कामना की। बैखाशी स्नान के लिए लाखों की भीड़ आने का अनुमान लगाते हुए स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 39 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व यातायात के इंतजाम किए गए थे। हालांकि स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। सोमवती अमावस्या पर लगभग 45 लाख श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। लेकिन बैशाखी स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इससे काफी कम रही। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल स्नान के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीसीआर टावर में मौजूद रहे और अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी लेते रहे।