वीर शौर्य, प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस ने जीते अपने लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के सातवें दिन वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी,रूड़की रॉयल व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी तथा एक्सीलेंस व रूड़की यंग के बीच लीग मैच खेले गए। वीर शौर्य एवं वीजी स्पोर्टस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 39.4 ओवर में 173रन बनाए। जिसमें शोभित प्रजापति 32,रमन जोत 36,अभय 28, आकाश कुमार ने 19रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से नयन त्यागी 3,पुलकित व अभिषेक यादव 2-2,कृष्णा राव व वैभव सैनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस ने 35.5 ओवर में 129रन ही बना सकी और वीर शौर्य ने 44रन मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से दक्ष अरोड़ा 25,वैभव सैनी ने 37रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से अक्षित 3,आकाश कुमार 2,रमन जोत,अविराज राणा,शोभित प्रजापति,युग अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिया। वीर शौर्य के आल राउंडर आकाश कुमार को सीनियर क्रिकेटर कमल बहुखंडी ने मैन आफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। रूड़की रॉयल व प्रकाश स्पोर्टस के बीच देव संस्कृति विवि मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल की टीम 44रन ही बना सकी। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ संदीप ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने बिना कोई विकेट गंवाए 47रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस के गेंदबाज संदीप को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। एक्सीलेंस व रूड़की यंग के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेल गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 264रन बनाए। जिसमें आदिदेव सैनी 57,शहंशाह आलम 79,कैफ ने 30रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से वरूण धस्माना 3,दक्ष चौधरी,साहिल खान ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग की टीम 41रन पर आउट हो गयी। एक्सीलेंस ने 223 रन से जीत दर्ज की। एक्लीसेंस की तरफ से शहंशाह आलम 5 व मौहम्मद आजम ने 3 विकेट लिए। एक्सीलेंस के आल राउंडर शहंशाह आलम को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश कुमार, मौहम्मद शाहनवाज, चिराग कथूरिया, स्वतंत्र चौहान व मंजीत सिंह ने एवं स्कोरिंग सूरज कुमार,अंशुल कुमार व देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को पैसीने क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर,राइजिंग स्टार व रेडिएंट स्टार के बीच पीएसए मैदान पर और रोज लायंस व एचसीसी के बीच देव संस्कृति विवि ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।