हरिद्वार। इएमए की होटल लोर्डस लालपुल पटेल नगर देहरादून मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा.चौहान ने बताया कि केबिनेट मंत्री गणेश जोशी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में डा.मुकेश चौहान प्रदेश अध्यक्ष,डा.बीएल आर्या प्रदेश उपाध्यक्ष,डा.एनएस ताकुली महामंत्री,डा.एसपी डोभाल प्रदेश संगठन मंत्री,डा.वीएल अलखानिया कोषाध्यक्ष, डा.गणेश मेवाड़ी मीडिया प्रभारी,एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान लीगल एडवाइजर,डा.ऋचा आर्य कार्यालय प्रभारी,डा.डीसी चमोला सह कार्यालय प्रभारी एवं डा.एनएस बिष्ट,डा.दिनेश चंद्र पाटनी,डा.एच रहमान,डा.निशा शर्मा,डा.मेहरबान सिंह रावत,डा.आरपी नौटियाल,डा.अनादि विस्वास,डा.सतीश चन्द्र उप्रेती को कार्य कारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। नयी प्रदेश कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डा.केपीएस चौहान कहा कि इएमए का 36वां स्थापना दिवस 30जून को देहरादून में धूमधाम से मनाया जायेगा।
इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने की कार्यकारिणी घोषित
हरिद्वार। इएमए की होटल लोर्डस लालपुल पटेल नगर देहरादून मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा.चौहान ने बताया कि केबिनेट मंत्री गणेश जोशी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में डा.मुकेश चौहान प्रदेश अध्यक्ष,डा.बीएल आर्या प्रदेश उपाध्यक्ष,डा.एनएस ताकुली महामंत्री,डा.एसपी डोभाल प्रदेश संगठन मंत्री,डा.वीएल अलखानिया कोषाध्यक्ष, डा.गणेश मेवाड़ी मीडिया प्रभारी,एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान लीगल एडवाइजर,डा.ऋचा आर्य कार्यालय प्रभारी,डा.डीसी चमोला सह कार्यालय प्रभारी एवं डा.एनएस बिष्ट,डा.दिनेश चंद्र पाटनी,डा.एच रहमान,डा.निशा शर्मा,डा.मेहरबान सिंह रावत,डा.आरपी नौटियाल,डा.अनादि विस्वास,डा.सतीश चन्द्र उप्रेती को कार्य कारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। नयी प्रदेश कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डा.केपीएस चौहान कहा कि इएमए का 36वां स्थापना दिवस 30जून को देहरादून में धूमधाम से मनाया जायेगा।