जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में किया नेशनल मूट कोर्ट का आयोजन

 


हरिद्वार। देहरादून में जिज्ञासा युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रथम नेशनल मूट कोर्ट कम्पटीशन में देश के 28अधिवक्ताओ ने जज के रूप में  हिस्सा लिया। हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार ने भी जज के रूप में कम्पटीशन में शामिल हुए। कम्पटीशन में देश के 28कालेजों के विधि के छात्रों ने संविधान से संबंधित तीन केसों में बहस की। जिसकी सुनवाई देश के विभिन्न हिस्सों से आए अधिवक्ताओ ने जज के रूप में की और कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अंक प्रदान किए। 21अप्रैल से आयोजित कम्पटीशन का फाइनल 23अप्रैल को होगा। इस अवसर पर जिज्ञासा युनिवर्सिटी की प्रोफेसर डा.शालिनी द्वारा अधिवक्ता प्रणय कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।