हरकी पैड़ी से चोरी हुई एक वर्षीय मासूम


 हरिद्वार। हरकी पैड़ी से एक वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गयी। बच्ची को लेकर जा रहे एक महिला और एक पुरूष की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल और संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश में जुट गयी है। लालजीवाला में रहने वाली महिला नीतू पत्नि छोटू दस हरकी पैड़ी पर भीख मांगकर गुजर बसर करती है। मंगलवार को भी महिला हरकी पैड़ी नाई घाट पर भीख मांग रही थी। इसी बीच वह बच्ची को छोड़कर खाना लेने चली गयी। वापस लौटने पर बच्ची के नहीं मिलने पर उसने आसपास तलाश किया। काफी देर तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो उसने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक महिला और पुरूष बच्ची को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हरकी पैड़ी पर बच्चा चोरी की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। हाल में बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए एक दंपत्ति की बच्ची चोरी कर ली गयी थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।