धर्म की प्रेरणा देने के साथ मानव कल्याण में भी संतों का अहम योगदान-स्वामी निर्मलदास

 


हरिद्वार। गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज का अवतरण तारकेश्वर धाम में संत महापुरूषों के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर संतों व श्रद्धालुओं को भण्डारा प्रसाद भी वितरित किया गया। संतों ने स्वामी निर्मलदास महाराज को फूलमाला पहनाकर अवतरण दिवस की बधाई दी। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि समाज को ज्ञान और अध्यात्म की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने में स्वामी निर्मल दास महाराज अहम भूमिका निभा रहे हैं। महंत कपिल मुनि व स्वामी हरिहरानंद ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में स्वामी निर्मलदास महाराज का अहम योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है। स्वामी निर्मलदास महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत महापुरूष समाज को धर्म की प्रेरणा देने के साथ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा और मानव कल्याण में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार से प्रसारित होने वाले संत महापुरूषों के संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। श्रद्धालुओं को सोमवती अमावस्या के महत्व से अवगत कराते हुए स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि सोमवती अमावस्या पर किए गए गंगा स्नान और दान पुण्य से पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी शिवम महंत,स्वामी हरिहरानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी कपिल मुनि,स्वामी दिनेश दास,स्वामी अनंता नंद,स्वामी कृष्णानंद,स्वामी योगेंद्रानंद,महंत सूरज दास,महंत जयराम दास,सहित अनेक संत महापुरूष और श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।