हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। रामनगर कालोनी निवासी विपिन शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिजवान पुत्र लियाकत निवासी पांवधोई,प्रशांत पुत्र नाथीराम निवासी पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर व अनस पुत्र इजहार हुसैन निवासी पांवधोई के खिलाफ सराय रोड़ स्थित गोदाम से फार्यचून तेल की 600पेटी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसआई रविंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रिजवान को पुलजटवाडा से गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से तेल की पांच पेटी बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी के साथ कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चौहान शामिल रहे।
व्यापारी के गोदाम से तेल की पेटीयां चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। रामनगर कालोनी निवासी विपिन शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिजवान पुत्र लियाकत निवासी पांवधोई,प्रशांत पुत्र नाथीराम निवासी पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर व अनस पुत्र इजहार हुसैन निवासी पांवधोई के खिलाफ सराय रोड़ स्थित गोदाम से फार्यचून तेल की 600पेटी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसआई रविंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रिजवान को पुलजटवाडा से गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से तेल की पांच पेटी बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी के साथ कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चौहान शामिल रहे।