हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सप्लाई के लिए शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शराब,गांजा,चरस स्मैक आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सराय रोड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास से बिना नंबर की स्कूटी पर प्लास्टिक बैग लादकर आ रहे युवक को रोककर तलाशी ली तो बैग में देशी शराब के 80पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण पुत्र विरम निवासी लकसर बताया। अवैध रूप से शराब का परिवहन किए जाने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।