अवैध कटान करने वालों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


 हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की47वी बैठक में गंगा की स्वच्छता को लेकर कई मुद्दे उठाए गए। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ द्वारा गंगा स्वच्छता को लेकर उठाए गए मुद्दों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और ज्वालापुर कस्सावान नाले पर हो रहे अवैध कटान करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जानवरों का अवैध कटान करने वालों पर कम से कम 50हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी पर फूल फरीसी की आड़ में चल रहे प्लास्टिक कैनी की अवैध दुकानों को हटाने के भी नगर निगम को आदेश दिए हैं। डीएम ने गंगा में गिर रहे अनटेप नालों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण कर टैप करने के आदेश जारी किए हैं पंत दीप पार्किंग में हो रही अवैध दुकानों को भी हटाने के आदेश दिए हैं गंगा किनारे भुपतवाला के सभी स्न्नान घाटॉ सहित पंतदीप घाटॉ पर टूटी पडी जंजीर,रेलिंग की मरम्मत करने के अधिकारियो को निर्देशित किया। हरिद्वार आए श्रद्धालुओं द्वारा गंगा घाटों पर धार्मिक सामग्री न गिराने को लेकर प्रत्येक घाट पर फ्लेक्स की जगह परमानेंट बोर्ड लगाए जाने के भी नगर निगम को आदेशित किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी,एस.पी.सिटी स्वतंत्र कुमार,एसडीएम अजयवीर सिंह,नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,  सीएमओ डॉ.मनीष दत्त,उप वन संरक्षक जिला गंगा संरक्षण समिति वैभव कुमार सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,सिंचाई विभाग मंजू डैनी,इंडियन रेडक्रॉस डॉ.नरेश चौधरी ,प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम गंगा मीनाक्षी मित्तल,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एक्सएन जल संस्थान राकेश कुमार,प्रशासनिक अधिकारी पशुपालन अनुसूया प्रसाद,सहा.वनाधिकारी जयवीर सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरूण मिश्रा,खाद्य निरीक्षक एन.एस.जोशी,स्वाती कालरा रुड़की ,एईपीडब्लूडी अजीत सिंह, सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति सदस्य रामेश्वर गौड़,प्रोजेक्ट मैनेजर अमित शर्मा,जिला पर्यटन से आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।