हरिद्वार । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट इस जनपद की समस्त 11-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर तैनात मतदान पार्टियों द्वारा गुरुवार 18 अप्रैल को सामग्री वितरण केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय सैक्टर-4 हरिद्वार से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। निर्वाचन कार्मिकों की सहूलियत के लिए परिसर में पूछताछ काउंटर,मतदान कार्मिकों की उपस्थिति के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार काउंटर,सामग्री और ईवीएम वितरण काउंटर,माइक्रो आर्जवरों के लिए उपस्थिति काउंटर, वीडियोग्राफी के लिए तैनात कैमरामैन हेतु उपस्थिति काउंटर,प्राथमिक स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल काउंटर,आरक्षित मतदान कार्मिकों के लिए उपस्थिति कांउटर, वाहनों के परिवहन हेतु उपस्थिति काउंटर, आरक्षित सामग्री की आपूर्ति हेतु काउंटर, ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट के लिए काउंटर,पीडीएमएस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए काउंटर,सुरक्षा कार्मिकों के लिए काउंटर की अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।
मतदान कराने के लिए सामग्री लेकर आज रवाना होगी पोलिंग पार्टिया