कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया बैठक का आयोजन

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में युवा नेता महबूब आलम के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलियर विधायक फुरकान अहमद, कई गा्रम प्रधान व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक फुरकान अहमद और महबूब आलम ने कहा कि भाजपा शासन में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। युवा डिग्री लेकर नौकरियों की तलाश कर रहा है। देश का भविष्य अंधकार में है। ईडी,सीबीआई,आईटी का डर दिखाकर विपक्ष के बड़े नेताओं को डराया धमकाया या जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और उपाध्यक्ष शुभम बर्मन ने कहा कि बीजेपी फूट डालो शासन करो की नीति पर चल रही है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अभी तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं पर पहले घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है। बाद में उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया जाता है और उन पर लगे सभी आरोप खारिज हो जाते हैं। देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का केंद्र में आना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधान नासिर,प्रधान ओमपाल,प्रधान मीर आलम,एडवोकेट नाजिम प्रधान,राशिद रावत,नदीम बोडाहैडी,आदित्य मल्होत्रा,एडवोकेट मतलूब,आशू भाई,हाजी इरशाद, शमीम मलिक,मनीष प्रधान,रोहित कर्णवाल,अफजाल,लाला प्रधान,मजहर,दिलीप लोबियान,अर्जुन सैनी,संदीप चौहान,लियाकत,इरफान,इस्लाम ठेकेदार,गुलफाम,फिरोज,नफीस,अश्विनी कुमार, ,सौरभ गुप्ता,राकेश कश्यप,इमरान,कुर्बान,नईम मलिक,सनव्वर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।