हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने कार में शराब की पेटियां लादकर ले जा रहे शराब ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढंढेरा फाटक से नगला बहादराबाद की तरफ एक रही एक कार को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो चालक रूकने के बजाए भाग निकला। पीछा करते हुए पुलिस ने सुदेश अस्पताल के पास कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की आठ पेटियां बरामद हुई। अधिक मात्रा में शराब ले जाए जाने के संबंध में चालक रामकुमार कश्यप पुत्र शोभाराम कश्यप निवासी ग्राम नूरखेडी प्राईमरी स्कूल के पास थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी सैल्समैन देशी शराब का ठेका सलेमपुर तिराहा को परमिशन नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई विजय प्रकाश, कांस्टेबल नितुल यादव शामिल रहे।