जिमखाना और केएलसीए ने जीते लीग मैच,जिमखाना क्वार्टर फाइनल में

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के छठे दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी,केएलसीए व आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेले गए।जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते जिमखाना ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 231रन बनाए। जिसमें गौरव यादव 56,सुशांत नेगी 49नाबाद,संदीप सिंह 32,हिमांशु भारद्वाज 21,नमन 22 व अजय कुमार ने 16रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से कृष्णा राव और पुलकित ने 2-2, मौहम्मद सोहेल व वैभव सैनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस 33.5 ओवर में 158रन पर आउट हो गयी। जिमखाना ने 73रन से मैच जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस के अभिषेक यादव 50,कृष्णा राव 19 व दक्ष अरोड़ा ने 18रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में हिमांशु भारद्वाज,गौरव यादव,अमन साहनी,सुशांत नेगी ने 2-2 विकेट लिए। वरिष्ठ क्रिकेटर संजीव कुमार, मनोज कुमार अहलावत व अंकित मेहंदीरत्ता ने जिमखाना के गौरव यादव को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। केएलसीए व आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच जमालपुर ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए आल राउंडर की टीम ने 36 ओवर में 123रन बनाए। जिसमें हर्षित अरोड़ा 64,वंशराज ने 23रन बनाए। केएलसीए की तरफ से कृष्णा सिंह 4,रोहित 2,देवराज मलिक व पर्व देशवाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केएलसीए ने 22.3ओवर में 3 विकेट पर 126रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें देवराज मलिक 52,आरव धीमान 38,सचिन यादव ने 29रन बनाए। आल राउंडर की तरफ से गेंदबाजी में उवेश,अर्पिल और फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। वरिष्ठ क्रिकेटर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,जावेद नदीम व संजीव चौधरी ने केएलसीए के आल राउंडर कृष्णा सिह को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान,मौहम्मद शाहनवाज,चिराग कथूरिया ने एवं स्कोरिंग सूरज कुमार व देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर, रूड़की यंग व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर और प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व रूड़की रॉयल के बीच देव संस्कृति विवि ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।