श्री रामलीला समिति मौहल्ला लक्कडहारान ने किया श्रीराम कथा का आयोजन

 हरिद्वार। श्री रामलीला समिति मौहल्ला लक्कडहारान द्वारा ज्वालापुर में आयोजित श्री रामकथा का शुभारंभ मुख्य जयमान अरविंद मिश्रा,भोलानाथ मिश्रा,सेवाराम मिश्रा,शिवम मिश्रा, शुभम मिश्रा ने कथा व्यास को तिलक कर किया। श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास वासुदेव दास महाराज ने कहा कि हरि अनंत, हरि कथा अनंता। सबसे पहले हनुमानजी ने श्रीराम कथा लिखी थी। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि ने राम कथा लिखी। उन्होंने राम और उनके जीवन को देखा था। वे अच्छी तरह जानते थे कि राम क्या और कौन हैं। लेकिन जब सवाल लिखने का आया तो नारद मुनि ने उनकी सहायता की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,नरेंद्र अधिकारी,आशुतोष चक्रपाणि,नितिन अधिकारी ,दीपांकर चक्रपाणि,शिवांकर चक्रपाणि,शोभित खेड़ेवाले,उदित वशिष्ठ,नवनीत चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,हर्षित अधिकारी, प्रदुमन भक्त,बाबुराम मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।