कथा से मिलती है भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाने की प्रेरणा-अशोक अग्रवाल

 


हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग ने हरकी पैड़ी पर राम कथा कर रहे कवि कुमार विश्वास का पटका,फूलमाला,पगड़ी पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कुमार विश्वास जिस शैली के साथ कथा प्रवचन करते हैं। उससे निश्चित ही समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी विश्व विख्यात तीर्थ स्थल है। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी कथा श्रवण का लाभ मिल रहा है। पराग गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं। सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर आदर्श समाज की स्थापना में सहयोग करना चाहिए। स्वागत करने वालों में अरविंद अग्रवाल,विनीत अग्रवाल,महावीर प्रसाद मित्त्ल,जयभगवान गुप्ता,राहुल गुप्ता,समीर गुप्ता,मुदित तायल,पिंकी अग्रवाल,अंजना गुप्ता,रितु तायल,नमिता गुप्ता आदि शामिल रहे।