एसडीइंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,


 हरिद्वार। उत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राएं छात्रों से अव्वल रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इंटर की छात्रा कंचन कोटवाल ने 500 में से 413 कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं संजना गिरी ने 500 में से 411 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। तीसरे नंबर पर तनीषा 500 में से 397 अंक प्राप्त करके रही। हाई स्कूल बोर्ड में नीतू छात्रा ने 500 में से 431 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि छात्र रोहित रावत ने अपने विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 402 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के  छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि (पंजाब) नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देशबंधु, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी और विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को इस सफलता पर अनंत शुभकामनाएं दी।