बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नेहरू केंद्र द्वारा दिया जा रहा है बढ़ावा


 हरिद्वार। जेएनवाईसी के द्वारा केंद्र में संचालित निशुल्क बालिका विद्यालय में शिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ को अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण एक सादे समारोह में किये गये। संस्था के सभी पदाधिकारीगण व अतिथियो द्वारा बालिकाओ का हौसला बढाते हुए प्रशस्ति पत्र व अंक तालिका प्रदान की। इस अवसर पर निःशुल्क विद्यालय का कार्य भर देख रही श्रीमती अंजू द्विवेदी ने सर्वाधिक उपस्थित वाली एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को पुरस्कार दिया। केंद्र द्वारा यह विद्यालय सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने एवं केंद्र के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा सचिव सुखबीर सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह घई सदस्य कार्यकारिणी,डॉ.हिमांशु द्विवेदी,ओ.पी.चौहान,ललितशर्मा,जितेंद्र अरोरा,पूर्व आरटीओ कुलदीप सिंह,विभोर चौधरी,निशा मलिक,कमल प्रीत कौर,सोनम बिश्नोई,शिवानी कौशिक,अंजली मचाल ,विनीत धीमान आदि उपस्थित रहे। बालिकाओ के सम्मान मे दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई। सभी आगन्तुको ने सभी बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।