स्टार्टअप बूट कैम्प में छात्रों ने रखे अपने अपने आइडियाज


 देहरादून/हरिद्वार। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,देहरादून में सेन्टर ऑफ बिजनेस इन्क्यूवेशन एंड इनोवेशन (सीबीआईआई) आईहब आईआईटी रूडकी के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन किया गया। पॉच सत्रों में आयोजित कैम्प में छात्रों ने स्टार्टअप को लेकर अपने अपने आइडियाज रखे। दो दिवसीय बूट कैम्प में बतौर विशेषज्ञ सनफॉक्स टैक्नोलौजीज के रजत जैन ने छात्रों से लेकर स्टार्टअप तक के अपने सफर के अनुभवों को साझा किया। उद्योग निदेशालय के विशेषज्ञ दुष्यंत सिंह ने स्टार्टअप को लेकर उत्तराखण्ड सरकार की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर शिवालिक कॉलेज के निदेशक प्रो.(डॉ़0) प्रहलाद सिंह ने बूट कैम्प में उपस्थित आगन्तुकों का स्वागत किया और स्टार्टअप को लेकर विस्तार से चर्चा की व इसकी वर्तमान समय में उपयोगिता के बारे में बताया। शिवालिक कॉलेज के डीन ऐकेडमिक डॉ.कुलदीप पंवार ने डिजाईन थिंकिंग व क्रिटिकल थिंकिंग,एग्रीजॉय प्राईवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ चंद्रमणि कुमार ने वैल्यूएशन समस्या विवरण विश्लेषण तक स्टार्टअप का विचार और यात्रा के बारे में बताया। अमित गोस्वामी ने उद्यमिता को व्यवसाय में बदलने जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।बूट कैम्प के दूसरे दिन लगभग 35 से अधिक छात्रों ने अपने अपने आइडियाज प्रस्तुत किये। जिसका मूल्यांकन जूरी के सदस्यों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऐसोसियेट डीन सीबीआईआइ अजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ढंाचागत, वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कैम्प को सफल बनाने के लिए सभी विशेषज्ञों,छात्रों व शिवालिक परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रो.(डॉ़0) प्रहलाद सिंह,परीक्षा नियंत्रक डॉ.यू.सी.गुप्ता,डीन रिसर्च एण्ड प्रमोशन डॉ़.संतोष जोशी,डॉ.सब्बा सबीर के अलावा सभी विभागाध्यक्षों,कॉलेज के रजिस्ट्रार राकेश भण्डारी,शिक्षकगण,छात्र-छात्राऐं एंव कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।