लंबे समय के लिए किया गया निवेश हमेशा फायदे का सौदा

 


हरिद्वार। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में फाइनेंशियल एजुकेशन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय के लिए किया गया निवेश हमेशा फायदे का सौदा साबित होता है। इसलिए इस तरह के निवेश को महत्ता दी जानी चाहिए। फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटिजन विषय पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ,नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट एवं सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन वित्तीय सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि अक्सर लोग म्युचुअल फंड जैसी स्कीम में पैसे लगाते हुए डरते हैं। लेकिन अगर इस स्कीम में लंबे समय के लिए पैसा लगाया जाए तो डरने जैसी कोई बात नहीं है। कार्यक्रम संयोजक डा.योगेश कुमार ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को फाइनेंशियल एजुकेटेड होना चाहिए। बचत सलाहकार जलज जैन ने म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को म्युचुअल फंड तथा अन्य स्कीम में धनराशि को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।समापन अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी, अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डा.मीना नेगी,डा.ज्योति जोशी,डा.ऐश्वर्य सिंह,डा.अंजु शर्मा और डा.प्रिया सैनी ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर डा.अजय परमार,डा.मीनाक्षी सैनी,आयुषी पंवार,डा.राहुल देव,डा.निशा, डा.मोनिका चौधरी,डा.ऋतु विश्नोई,संध्या त्यागी,डा.जागृति त्यागी,डा.सरिता चंद्र, डा.अंजू,डा.रिमझिम आदि मौजूद रहे।