पिछले लोस चुनाव के सापेक्ष इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पिछले 2019 के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना है। जनपद में 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। जनपद में कुछ छिटपुट मामलों को छोड़कर सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान को लेकर युवाओं,महिलाओं सहित सभी वर्गो में उत्साह नजर आया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहा। इसके साथ ही लोकसभा के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों का राजनैतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। जनपद में महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बूथों का निर्माण भी किया गया था,जबकि दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। शाम 5ः00बजे तक हरिद्वार संसदीय सीट पर करीब 59 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय क्षेत्र मेें कई बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी रही। मतदान को लेकर पूरे जनपद में सुरक्षा के करें इंतेजामात किए गए थे। जनपद के विभिन्न संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई थी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई बूथों पर मतदाता सूची में नाम नही होने से लोग निराश नजर आये। खास बात यह रही कि मतदान शहरी क्षेत्र के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाए दिया। जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मतदाता रुक-रुक कर निकलते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर में कई गांव के बूथों पर एक दो मतदाता ही नजर आए लेकिन दोपहर बाद विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। जनपद में कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया एक दो जगह पर एवं में रुकावट के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित होने की भी खबर है जहां तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर फिर से शुरू कराया गया। शहरी क्षेत्र के कनखल स्थित पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी से सटे राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र के एक बूथ पर करीब 45 मिनट तक ईवीएम मशीन के खराब होने के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित रही। मतदान कर्मियों की सूचना के बाद बूथ संख्या 95 की खराब ईवीएम मशीन को बदल गया, जिसके बाद फिर से मतदान की प्रक्रिया को शुरू कराया गया। वही कई स्थानों पर मतदाता सूची में नाम नही होने के कारण लोगों को मतदान किये बिना निराश होकर वापस होना पड़ा। बताते चले कि जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ और 861मतदान केंद्र बनाए गए थे। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20लाख से ज्यादा वोटर हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 4सुपरजोन, 33जोन व 161सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा के खास इंताजामात किए गये थे। मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार जनपद में 15राजपत्रित अधिकारी,31निरीक्षक,172 उपनिरीक्षक ,122एडिशनल उपनिरीक्षक,352 हेड कांस्टेबल ,1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स व पीआरडी जवान ,2कम्पनी व 2प्लाटून पीएसी व 13कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहे।