हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर ने ऑल्टो कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 45 व अंग्रेजी शराब की 5 पेटी बरामद हुई हैं। रवासन पुल के नीचे चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली कार में शराब की पेटीयां लदी मिली। पूछताछ में कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी लक्सर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस टीम में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसआई मनोज रावत, कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत शामिल रहे।