हेमवती नंदन बहुगुणा विवि ने 5 अप्रैल तक बढ़ायी सीयूईटी पंजीकरण की तिथी

 हरिद्वार। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय में बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए सीयूईटी पंजीकरण की अंतिम तिथी को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय की और से जारी सूचना में कहा गया है कि बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा देना अनिवार्य है। सीयूईटी उर्त्तीण करने पर ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में बीएएलएलबी में प्रवेश हो पाएगा। इस वर्ष जो छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या 2024 की परीक्षा में बैठे हैं वह इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र है। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए सीयूईटी में पंजीकरण की तिथी को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।