हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी व नकदी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव में जारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जुटी पुलिस ने सलेमपुर में आम के बाग में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर नक्कल सिहं पुत्र किरत सिहं निवासी बहादराबाद,साजिद पुत्र मुन्ताज निवासी सलेमपुर,कुर्बान पुत्र सकूर निवासी ग्राम सलेमपुर व अनिल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सुमननगर को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी व 15,350रूपए की नकदी बरामद की गयी। इसके अलावा शिवलोक कालोनी से अरुण कुमार पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश के पत्ते व 1440रूपए नगद बरामद किये गये। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल करम सिंह, अजय, अमित चौधरी व कुलदीप शामिल रहे।
जुआ खेलते पांच दबोचे 16,790 रूपए और ताश की गड्डी बरामद