बास्केटबॉल अंडर-14 टीम ट्रायल के लिए चुने गए हरिद्वार के आरव खान


 हरिद्वार। अंडर-14 बास्केटबॉल नेशनल टीम में चयन के लिए चेन्नई में आयोजित किए जा रहे ट्रायल कैंप के लिए हरिद्वार के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी आरव खान का चयन होने पर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सहसचिव सुखबीर सिंह,योगेश शर्मा,समाजसेवी पंडित पदम प्रकाश ने बुके देकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 2023 में राजीव गांधी स्टेडियम पांडीचेरी में आयोजित 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आरव खान का चयन किया है। संजय चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत उन्हें आगे बढ़ाने की है। राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन कर सकें। उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं सहसचिव सुखबीर सिंह ने आरव खान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डीएवी जगजीतपुर के सातवीं कक्षा के छात्र आरव खान प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ट्रायल के लिए आरव खान का चयन होने से पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ा है। इससे अन्य खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्द्धन होगा। इस अवसर पर योगेश शर्मा एवं पंडित पदम प्रकाश ने भी आरव खान को बधाई दी।