गुरुकुल कांगड़ी विवि के एनएसएस स्वयंसेवकों चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-4 के गंगा योग न्यास में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन एनएसएस स्वयं सेवियों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इसकी शुरुआत परेड प्रशिक्षण एवं व्यायाम से हुई। परेड प्रशिक्षण में एनसीसी के पूर्व कैडेट शिखर गुप्ता ने स्वयं सेवकों को ड्रिल की जानकारी दी एवं आरडी परेड में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। यांत्रिकी विभाग के प्रवीण कुमार पांडे ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। स्वयंसेवकों के दल ने श्रमदान करते हुए परिसर की सफाई और पौधा रोपण किया। स्वयंसेवकों के दूसरे दल ने बस्ती बैरागी कैंप में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और युवा वर्ग को मतदान  करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगो से जाति, धर्म, प्रलोभन से आदि से हटकर वोट देने की अपील की। बौद्धिक सत्र में जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी पांडे ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का आह्वाहन किया। उन्होंने मताधिकार एवम निर्वाचन के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। सहायक युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने शिविर में स्वयंसेवको द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। सांस्कृतिक सत्र का शुभारभ इलेक्ट्रिकल विभाग के बृजेश कुमार ने किया। इस दौरान सुधांशु,विवेक,उमेर,मेहुल गिरी,यशवंत आदि ने प्रेरक कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शिविर में दल नायक सुब्रत कुमार,यशवंत,विजय कुमार सिंह सहित कई छात्र शामिल रहे। संकायाध्यक्ष प्रो.विपुल शर्मा,हॉस्टल वार्डन डा.धर्मेंद्र बालियान,उद्यान प्रभारी धनपाल सिंह ने शिविर स्थल का दौरा किया।