यज्ञ के साथ गुरुकुल का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग हरिद्वार में यज्ञ के साथ गुरुकुल का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के ब्रह्मचारी ऋषि गौतम कक्षा 11 एवं ब्रह्मचारी आरूष ने ऋषि दयानन्द के व्यक्तित्व एवं दार्शनिक पक्ष को वैदिकता की कसौटी पर उत्तोलित कर रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। उक्त छात्र को मुख्याध्ष्ठिाता डा॰ दीनानाथ शर्मा एवं सभी प्राध्यापकों ने आशीर्वाद देकर आगामी भविष्य की सुखद कामना करते हुए कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द एवं गुरुकुल के सम्बन्ध् में अपने विचार प्रकट कर छात्रों एवं शिक्षकों को राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। स्वामी श्रद्धानन्द यदि ऋषि दयानन्द से प्रेरणा लेकर अपना सब कुछ समर्पित न करते तो आज गुरुकुल का यह दृश्य दिखाई न देता। इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा डा॰ योगेश शास्त्री ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द का समग्र जीवन राष्ट्र कल्याण एवं समर्पण के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली को पुनः स्थापित कर समाज को नवसर्गतः प्रदान की। उनका निर्भिक स्वतंत्रता सेनानी का स्वरूप आज भी सभी को प्रेरणा देता है। गुरुकुल के कार्यवाहक प्रधनाचार्य जितेन्द्र कुमार वर्मा ने ब्रह्मचारियों को अवगत कराया कि 04 मार्च 1902को स्वामी श्रद्धानन्द ने 14ब्रह्मचारियों के साथ कांगड़ी के बीहड़ में गुरुकुल स्थापना का उददेश्य सत्यार्थ प्रकाश के द्वितीय-तृतीय सम्मुलास का प्रभाव है। जो आज वट-वृक्ष के रूप में अनेकानेक लोगों को शीतलता दे रहा है। गुरुकुल के वरिष्ठ प्राध्यापक अशोक कुमार आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द एक ऐसे दर्पण है जिन्होंने अपने जीवन के दुर्गुणों अवगुणों को कल्याण मार्ग का पथिक पुस्तक में लिख कर समाज के सामने एक नया अध्याय प्रस्तुत किया। उनकी गुरुकुल शिक्षा प्रणाली लार्ड मेकाले की शिक्षा का पुरजोर उत्तर था। पी.टी.आई.लोकेश शास्त्री ने भी भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आश्रमाध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य,डा.हुकम चन्द,अश्विनी कुमार,अमर सिंह,ब्रजेश कुमार,वेदपाल सिंह,लोकेश शास्त्री,अमित कुमार,राजकमल,दीपकमल,विजय कुमार,धर्म सिंह,गौरव शर्मा, सज्जन सिंह,मामराज सिंह एवं समस्त शिक्षकगण,अधिष्ठातागण तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।