विधायक रवि बहादुर ने किया सड़कों पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का शुभारंभ

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोहालकी मे राज्य योजना के अंतर्गत आंतरिक गलियों में सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के कार्य का ग्रामवासियों के साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि पिछले 20वर्षो से सड़कें बदहाल स्थ्तिि में है। बरसात होने पर गलियों में पानी भर जाता है। जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बच्चों को भी स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी होती थी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों को विकास कराना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवन आसान बनाना उनका लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के तहत लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। रवि बहादुर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बरसात में सड़कों पर पानी भरने से होने वाली परेशानी से अवगत कराने पर राज्य योजन के अंतर्गत गलियों में सड़कों पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद सभी ग्रामवासियों को सुविधा होगी। बरसात में बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर तनुज चैहान,राजकुमार चैहान, नरेश चैहान,विकास चैहान,भोला ठेकेदार,ऋषिपाल चैहान,आकाश लाला,कनु चैहान,सुजात अली,राजा बाल्मीकि,दीपक कुमार,ब्रजेश कुमार,संजीव चैहान,सतीश चैहान आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।