सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की गृह परीक्षाओं का परिणाम घोषित

 कथा आठ की शगुन ने 93.9 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया


हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के कक्षा 6 से 9 तथा कक्षा 11 की गृह परीक्षाओं का परिणाम घोषत किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में कक्षा 9 की हर्षिता पंत ने 94.6 फीसदी अंक प्राप्त करके पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 की आयुषी ने 93.23 फीसदी एवम कक्षा 8 की शगुन ने 93.9 फीसदी अंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में कक्षा 9 के कृष्णा शर्मा ने 88.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 के छात्र कशिश कांडपाल ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त करके किशोर व तरूण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 9 एवं कक्षा 11 की गृह परीक्षाओं में कुल 932छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। जिसमें से 880 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परीक्षाफल 95फीसदी रहा। विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन तारादत्त जोशी एवं हरीश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में छात्रा साक्षी ने प्रेरक गीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है। छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलतें है वे अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करते है। आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए तीन मुख्य बातों यतार्थ जीवन,आजीवन उद्यम, विरामहीन साधना का ध्यान रखना पड़ेगा। अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की सभी के सामने प्रशंसा जरूर करनी चाहिए। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिनके कम अंक आये हैं,वे निराश न हो बल्कि आगे और मेहनत करे। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार चैहान,विद्यालय के कोषाध्यक्ष भगवत शरण,पूर्व छात्र मोहित राज, सेवानिवृत्त अध्यापिका रेखा सिंघल,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमल रावत,छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।