आर्यनगर क्षेत्र में जंगली हाथी के टहलने का वीडियो वायरल


 हरिद्वार। जंगली हाथियों के आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिनों पूर्व ज्वालापुर में कोतवाली के आसपास जंगली हाथी के सड़कों पर घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद अब ज्वालापुर के आर्यनगर चैक के पास हाथी के टहलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रिहायशी इलाके आर्य नगर चैक के पास हाथी टहलता हुआ दिखाई दे रहा है और लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में एक शख्स हाथी को पत्थर मारता हुआ भी दिखाई दे रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुबह हाथी के आर्य नगर चैक के पास आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथी को कड़ी मुस्क्कत के बाद जंगल की ओर भेजा गया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि  यदि वन्य जीव दिखते हैं तो उन पर पत्थर आदि मारकर उन्हें उकसाएं नहीं। बल्कि वन विभाग को इसकी सूचना दें। उकसाए जाने पर जंगली जीव नुकसान पहुंचा सकते हैं।