हरिद्वार। वार्ड 5 के महादेव नगर स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर के समीप पंचायत भूमि पर हिल बाईपास रोड एवं रामगढ़,प्रेमचंद तिवारी स्कूल इत्यादि क्षेत्रों के लिए नलकूप कार्य का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक व निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन,सहायक अधिशासी अभियंता राकेश चंद बमराडा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य करा रही हैं। केंद्र की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के तहत आज महादेव नगर वार्ड 5 में पेयजल आपूर्ति के लिए नए नलकूप का शुभारंभ किया जा रहा है। नलकूप के शुरू होने पश्चात कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सकेगी एवं लोगों को वॉटर टैंक के पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जनहित में पंचायती भवन पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव देने का आह्वान भी किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि नलकूप शुरू होने से गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी एवं आसपास के क्षेत्र को भी जल आपूर्ति बढ़ जाएगी। इस दौरान निवृतमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी पार्षद,महावीर वशिष्ठ,दीपांशु विद्यार्थी,विमल त्यागी,सुनील शेट्टी,संजय उपाध्याय,पप्पू पांडे, अंकुश भाटिया,आकाश भाटी,रवि कश्यप,संजय सुंदर्याल, आदित्य झा,महेंद्र सैनी,विशाल सक्सेना,मनोज शर्मा,राकेश श्रीवास्तव,मनीषचंद शर्मा,धीरज पाराशर,मनीष खैरवाल,आशु बर्थवाल ,हैप्पी,रवि,विनेश शर्मा,अमित बंसल,पवन सक्सेना,उमा गुजराल,बीना कंबोज,ममता भारद्वाज,उर्मिला बिष्ट,ममता कैनतुरा,भावना पंत,बबीता भट्ट,बाला देवी,संतोष,लक्ष्मी,रीवा,अंजू, मोना शर्मा, शैलबाला शर्मा, बीना शर्मा, सुमन सैनी आदि मौजूद रहे।
विधायक मदन कौशिक ने किया नलकूप निर्माण कार्य का शुभारंभ
हरिद्वार। वार्ड 5 के महादेव नगर स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर के समीप पंचायत भूमि पर हिल बाईपास रोड एवं रामगढ़,प्रेमचंद तिवारी स्कूल इत्यादि क्षेत्रों के लिए नलकूप कार्य का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक व निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन,सहायक अधिशासी अभियंता राकेश चंद बमराडा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य करा रही हैं। केंद्र की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के तहत आज महादेव नगर वार्ड 5 में पेयजल आपूर्ति के लिए नए नलकूप का शुभारंभ किया जा रहा है। नलकूप के शुरू होने पश्चात कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सकेगी एवं लोगों को वॉटर टैंक के पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जनहित में पंचायती भवन पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव देने का आह्वान भी किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि नलकूप शुरू होने से गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी एवं आसपास के क्षेत्र को भी जल आपूर्ति बढ़ जाएगी। इस दौरान निवृतमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी पार्षद,महावीर वशिष्ठ,दीपांशु विद्यार्थी,विमल त्यागी,सुनील शेट्टी,संजय उपाध्याय,पप्पू पांडे, अंकुश भाटिया,आकाश भाटी,रवि कश्यप,संजय सुंदर्याल, आदित्य झा,महेंद्र सैनी,विशाल सक्सेना,मनोज शर्मा,राकेश श्रीवास्तव,मनीषचंद शर्मा,धीरज पाराशर,मनीष खैरवाल,आशु बर्थवाल ,हैप्पी,रवि,विनेश शर्मा,अमित बंसल,पवन सक्सेना,उमा गुजराल,बीना कंबोज,ममता भारद्वाज,उर्मिला बिष्ट,ममता कैनतुरा,भावना पंत,बबीता भट्ट,बाला देवी,संतोष,लक्ष्मी,रीवा,अंजू, मोना शर्मा, शैलबाला शर्मा, बीना शर्मा, सुमन सैनी आदि मौजूद रहे।