विपक्ष के सवालों से भाग रही है सरकार-रवि बहादुर

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सरकार पर विपक्ष के सवालों से भागने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में जनता की नहीं अफसरों की सरकार चल रही है। सरकार के पास विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं है। सरकार सवालों से भाग रही है। बजट सत्र में विपक्ष बजट से लेकर आरक्षण,जलभराव,किसानों की समस्याएं,कानून व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों की स्थिति आदि जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा करना चाहता था। लेकिन सरकार ने एक दिन पहले ही सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा की मांग की। लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई। विधायक रवि बहादुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लाखों आरक्षित पद खाली हैं। लेकिन सरकार आरक्षण की भी अनदेखी कर रही है। जिससे आरक्षण की श्रेणी में आनेे वाले युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मात्र साढ़े आठ हजार सफाई कर्मचारी है। जिनमें नियमित,संविदा,आउटसोर्स आदि पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारी शामिल है। ऐसे में सफाई व्यवस्था की स्थिति क्या होगी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। प्रैसवार्ता के दौरान अनिल भास्कर,विभाष मिश्रा,हिमांशु बहुगुणा,राजेंद्र श्रीवास्तव,सागर बेनीवाल,अंकुर सैनी, रकित वालिया, ब्रजमोहन सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।