शिवालिक कॉलेज में कृषि विभाग के द्वारा कृषको के लिए खेती पर प्रशिक्षण का आयोजन.

 


हरिद्वार। सिहनिवाला स्थित शिवालिक कॉलेज के कृषि विभाग के द्वारा गुरुवार को कृषकों के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ.रुचि, क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र गाजियाबाद के द्वारा किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने तथा जीवमृत एवं बीजामृत के प्रयोग पर जोर दिया। कॉलेज के निदेशक डॉ.प्रहलाद सिंह ने जैविक खेती से होने वाले लाभ एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया। एच एम सेमवाल,पूर्व सयुंक्त निदेशक उत्तराखंड जैविक बीज प्रमाणिकरण संस्थान के द्वारा किसानो को जैविक पंजीकरण करवाने तथा जैविक बीज उत्पादन करने को कहा.इसी क्रम में डॉ.अतुल पंडित,शिवालिक नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी के द्वारा किसानों को जैविक किसान् संगठन बनाने तथा इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। डॉ.शम्भू प्रसाद ने अपने व्याखायान मे प्राकृतिक खेती करने के नये नये तरीको की जानकारी प्रदान की गई तथा किस तरीके से प्राकृतिक संसाधनों का एवं गौवंश का प्रयोग करके प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है.तत्पश्चात रवि कुमार,छेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती गाजियाबाद द्वारा शिवालिक कृषि प्रषेत्र पर किसानों को जीवमृत एवं बीजामृत बनाने का प्रदर्शन किया गया. प्रशिक्षण के दोरान कृषि विभाग के समस्त शिक्षकगण, शिवालिक नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी के अधिकारी गण, छात्र छात्रा, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।