हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विचार जागृति मंच ने मातृशक्ति को सम्मानित किया तथा संगठन में दायित्व सौंपे। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रघुनाथ मंदिर पांडे वाला के जलेश्वर भवन में आयोजित संगोष्ठी में विचार जागृति मंच का विस्तार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि मंच समाज में पैर पसारती सामयिक विषमताओं को दूर करने को लेकर समाज में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि संस्कार विहीनता या युवाओं की दिशाहीनता की बात हो या महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने का विषय हो ,या घरों में बेटियों के साथ उपेक्षा का व्यवहार हो इन सभी विषयों को लेकर विचार जागृति मंच बेहद सक्रिय रूप से समाज के बीच अपना कार्य कर रहा है। महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विचार जागृति मंच सभी को एकजुट करके समाज में फैली विषमताओं को दूर करने के लिए अभियान चलाकर कर्तव्य और अधिकारों की प्रति भी जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का लगभग आधा हिस्सा मातृशक्ति होती है। देश की तरक्की मातृशक्ति का सक्रिय और मजबूत होकर आगे बढ़ना जरूरी है। जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ंें। जिला मंत्री ज्योति शर्मा ने महिलाओं से अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक तथा एकजुट होने का आह्वान किय। ज्योति शर्मा, प्रज्ञा वशिष्ठ और पूनम चैहान ने 21मार्च को होने वाली ब्रज रस यात्रा में योगदान देने के लिए सभी महिलाओं से अपील की। संगोष्ठी में अनिल कौशिक,विश्वास सक्सेना,विनीत धीमान,राम खत्री,संदीप खन्ना, प्रतीक ,एडवोकेट प्रशांत राजपूत, करुण पंडित,सचिन लुतीया,विक्रम सिंहनाचीज,विजयपाल सिंह,अनू शिवपुरी,ज्योति शर्मा,प्रज्ञा वशिष्ठ,पूनम चैहान,लक्की राठौर, दिव्यांश कुमार,संजय चैहान आदि को संगठन के विभिन्न दायित्वो से नवाजा गया। राम रथ यात्रा में सहयोग देने के लिए अभियान्श भारद्वाज, मुकुंज भगत,रजत अग्रवाल पत्रकार,गौरव चक्रपाणि पत्रकार,विशाल चैहान उद्योगपति,मोनू त्यागी उद्योगपति,पूनम चैहान, संजय चैहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि डा.बीकेएस संजय को भी शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, समन्वयक विजेंद्र पालीवाल, संगठन मंत्री अशोक गिरी सहित मंच के पदाधिकारी और भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्वास सक्सेना ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विचार जागृति मंच ने किया महिलाओं का सम्मानित
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विचार जागृति मंच ने मातृशक्ति को सम्मानित किया तथा संगठन में दायित्व सौंपे। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रघुनाथ मंदिर पांडे वाला के जलेश्वर भवन में आयोजित संगोष्ठी में विचार जागृति मंच का विस्तार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि मंच समाज में पैर पसारती सामयिक विषमताओं को दूर करने को लेकर समाज में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि संस्कार विहीनता या युवाओं की दिशाहीनता की बात हो या महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने का विषय हो ,या घरों में बेटियों के साथ उपेक्षा का व्यवहार हो इन सभी विषयों को लेकर विचार जागृति मंच बेहद सक्रिय रूप से समाज के बीच अपना कार्य कर रहा है। महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विचार जागृति मंच सभी को एकजुट करके समाज में फैली विषमताओं को दूर करने के लिए अभियान चलाकर कर्तव्य और अधिकारों की प्रति भी जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का लगभग आधा हिस्सा मातृशक्ति होती है। देश की तरक्की मातृशक्ति का सक्रिय और मजबूत होकर आगे बढ़ना जरूरी है। जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ंें। जिला मंत्री ज्योति शर्मा ने महिलाओं से अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक तथा एकजुट होने का आह्वान किय। ज्योति शर्मा, प्रज्ञा वशिष्ठ और पूनम चैहान ने 21मार्च को होने वाली ब्रज रस यात्रा में योगदान देने के लिए सभी महिलाओं से अपील की। संगोष्ठी में अनिल कौशिक,विश्वास सक्सेना,विनीत धीमान,राम खत्री,संदीप खन्ना, प्रतीक ,एडवोकेट प्रशांत राजपूत, करुण पंडित,सचिन लुतीया,विक्रम सिंहनाचीज,विजयपाल सिंह,अनू शिवपुरी,ज्योति शर्मा,प्रज्ञा वशिष्ठ,पूनम चैहान,लक्की राठौर, दिव्यांश कुमार,संजय चैहान आदि को संगठन के विभिन्न दायित्वो से नवाजा गया। राम रथ यात्रा में सहयोग देने के लिए अभियान्श भारद्वाज, मुकुंज भगत,रजत अग्रवाल पत्रकार,गौरव चक्रपाणि पत्रकार,विशाल चैहान उद्योगपति,मोनू त्यागी उद्योगपति,पूनम चैहान, संजय चैहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि डा.बीकेएस संजय को भी शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, समन्वयक विजेंद्र पालीवाल, संगठन मंत्री अशोक गिरी सहित मंच के पदाधिकारी और भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्वास सक्सेना ने किया।