पीठ बाजार की जमीन पर रैन बसेरे के निर्माण का व्यापारियों ने किया विरोध


 हरिद्वार। भूपतवाला में लगने वाले पीठ बाजार के व्यापारियों ने बाजार की भूमि पर बनने वाले रैन बसेरे का निर्माण अन्य स्थान पर करने की मांग की है। व्यापारी नितिन यादव, मास्टर रामपाल, राजपाल गिरी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में स्थित भूमि पर पिछले 23वर्षो से पीठ बाजार लग रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को सस्ती सब्जी,फल,कपड़े आदि आसानी से मिल जाते है। लेकिन अब नगर निगम पीठ बाजार की भूमि पर रैन बसेरे का निर्माण कर रहा है। नितिन यादव ने कहा कि रग्न बसेरे का निर्माण होने से सैकडों लोगो से रोजगार छीन जायेगा और क्षेत्रवासियों को मिलने वाली सुविधा बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन लगातार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण एवं ऋण सुविधा जैसी तमाम योजनाएं चला रहे हैं। पीठ बाजार की भूमि पर रैन बसेरे का निर्माण होने से स्वरोजगार कर रहे पीठ बाजार के सैकड़ों व्यवसायी बेरोजगार हो जाएंगे। इसे देखते हुए प्रशासन को रैन बसेरे का निर्माण किसी अन्य स्थान पर करना चाहिए। जिससे लोगों का रोजगार चलता रहे और क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलती रहे।