हरिद्वार। गणपति धाम फेज-2 जगजीतपुर निवासी भगतराम ने कुछ लोगों पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में भगतराम ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को जबरदस्ती आॅनलाइन गेम खिलाया और बार-बार पैसे की मांग करते रहे। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने बेटे का मोबाइल नंबर बंद करा दिया। अब उनकी बहु के मोबाइल नंबर पर फोन कर डराया धमकाया जा रहा है। मंगलवार को बाइक सवार दो व्यक्ति उनके घर के गेट पर पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए कहा। चार पांच दिन पूर्व भी एक अज्ञात व्यक्ति आया था। भगतराम ने बताया कि इससे वे और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। पुलिस को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार