भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना


 हरिद्वार। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई बार विधायक रह चुके करतार सिंह भड़ाना ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और लोकसभा प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने करतार सिंह भड़ाना का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने और टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टियों के समर्थक परेशान हो चुके हैं और देश की तमाम राष्ट्रवादी ताकतें एकजुट हो रही है। करतार सिंह भड़ाना ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भाजपा के चार सौ पार नारे को बुलंद करने में अपनी आहुति दी है। गौरतलब है कि करतार सिंह भड़ाना हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी भी जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति नीतियों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के अभियान को पूरा करने में सहयोग करेंगे।